Tuesday, January 25, 2011


 वन्दे मातरम,
आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मै आपका अपना गौरव शर्मा "भारतीय" समस्त आत्मीय जनों को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनायें सादर प्रेषित करता हूँ | 
आज देश की राजनैतिक परिस्थितियों को देखकर मन बेहद खिन्न है | देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नाम पर जो राजनीति की जा रही है वह घृणित है, निंदनीय है | अगर कोई व्यक्ति या संगठन देश के किसी भाग में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहता है तो इसमें क्या आपत्ति है ? क्या अब राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए या राष्ट्र गान गाने के लिए भी हमें उमर अब्दुल्ला की अनुमति लेनी होगी ? 
            मै किसी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल का समर्थन या विरोध कदापि नहीं करना चाहता पर एक आम भारतीय होने के नाते यह अवश्य कहना चाहता हूँ की अगर ऐसी परिस्थिति में भी हम एक जुट न हुए, हर भेदभाव, हर बंधन को त्यागकर केवल "भारतीय" बनकर "भारतीयता" के एकमात्र सूत्र में बंधकर देश के तथाकथित कर्णधारों को मुहतोड़ जवाब नहीं दिए तो आने वाला समय हमारे लिए अकल्पनीय होगा | 
            आज की परिस्थिति में यह बेहद आवश्यक है की हम दृढ संकल्पित होकर देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़कर अपना योगदान देश के विकास में प्रदान करें एवं अपने महान भारत वर्ष  को "विश्वगुरु" के स्थान पर पुनः प्रतिष्ठित करें | मुझ अकिंचन की और से पुनः गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर हादिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें स्वीकार करें |
                                    जय हिंद, जय भारत

6 comments:

  1. गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ...... जय हिंद

    ReplyDelete
  2. गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ...... जय हिंद

    ReplyDelete
  3. काश हम सच्चे अर्थों में भारतीय बन पाते ....आपके प्रयास रंग लायें यही कामना है ...शुक्रिया आपका

    ReplyDelete
  4. आपके प्रयास रंग लायें यही कामना है| शुक्रिया आपका|

    ReplyDelete
  5. .

    गौरव जी ,

    बहुत ही प्रेरणादायी आलेख है ये। एकजुट होकर ही हम अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठा सकते हैं । बहुत से नागरिक आज देश कों गर्त में जाते देख व्यथित हैं। लेकीन असहाय हैं। जो इमानदारी की राह पर चलते हैं , उन्हें ज़िंदा जलाया जा रहा है । फिर भी देशभक्त आज भी हैं। और जान देने का सिलसिला कभी थमेगा नहीं। एक न एक दिन तो ये क्रान्ति रंग लाएगी ही । आशावादी हूँ , इसलिए इसी उम्मीद और जोश के साथ आपके विचारों का समर्थन करते हुए आपके आह्वान में अपनी भी आवाज भी मिला रही हूँ।

    जय हिंद !

    .

    ReplyDelete
  6. Very nice, attractive and more valuable post. Thanks and many-many thanks dear!

    ReplyDelete