Friday, February 18, 2011

उज्जवल भविष्य का आधार - जनगणना

समस्त सम्माननीय आत्मीय जनों को आपके अपने गौरव शर्मा भारतीय की और से सादर प्रणाम, आदाब, सतश्री अकाल !!
{चित्र गूगल से साभार}
                         आज मै किसी विषय पर चिंतन करने नहीं वरन समस्त आत्मीय जनों से एक महत्वपूर्ण निवेदन लेकर उपस्थित हूँ | सर्वविदित है कि भारत कि जनगणना 2011  प्रारंभ हो चुकी है और 9 से 28  फरवरी तक यह चलेगी और अब जनगणना के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं | जनगणना हमारे और हमारे देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण की एक आवश्यक प्रक्रिया है |अतः हम समस्त भारत वासियों का कर्त्तव्य है की हम भारत की जनगणना 2011  में अवश्य शामिल होवें और अपनी तथा अपने परिवार की सही सही जानकारी गणकों को उपलब्ध कराएँ | विदित हो की हमारे द्वारा प्रदत्त समस्त जानकारी गोपनीय रखी जाएगी | 
                            मै पुनः सादर अपील करता हूँ की अपने तथा अपने देश के उज्जवल भविष्य के लिए जनगणना 2011 में अवश्य शामिल होवें जिससे देश की जनसँख्या, नागरिकों के रहन सहन जैसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे शासन प्रशासन तक पहुँच सके और भावी नीति निर्माण में हमारे द्वारा प्रदत्त जानकारियां सहायक हो सकें साथ ही यह भी अपील है की अगर आपकी जानकारी में किसी व्यक्ति अथवा परिवार तक गणकों का दल नहीं पहुंचा हो तो कृपया उन्हें अपने नजदीकी जनगणना कार्यालय से संपर्क करने कहें और  अपने आसपास के लोगों को भी जनगणना में शामिल होने कहें | 
                                    ध्यान रहे एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए ...

3 comments:

  1. बहुत उचित अपील है आपकी , सही आंकड़ों के लिए जनता का पूरा सहयोग चाहिए।

    ReplyDelete
  2. Agreed with ZEAL,
    गौरव भाई,
    नमस्कार
    आप सभी का बहुत ही आभार आये अपनी बहुमूल्य टिप्पणी दी , अपनी भावनाओं से अवगत कराया. गौरव जी ने कुछ बात कही है. बेटा! मैंने आपके ब्लॉग को बहुत ही गहराई से पढता हूँ वह रोचक तो है ही, युग की माँग के अनुरूप इस अभियान में मै भी कहीं न कहीं खाद जरूर मिलूंगा. प्रत्येक सृजनात्मक कार्य में प्रत्यक्ष या परोक्ष सहभागिता अवश्य होगी. रही बात दिशा निर्देशन की तो जिस लायक मै हूँ सदैव प्रस्तुत हूँ. मारा स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन सब कुछ आपके साथ है. अपने लक्ष्य को मंजिल तक पहुचाइए यही कामना है.......

    ReplyDelete
  3. सार्थक आव्हान ...... आपसे सहमत हूँ.... आभार

    ReplyDelete